Subscribe

RSS Feed (xml)

Powered By

Skin Design:
Free Blogger Skins

Powered by Blogger

17 December, 2008

तलास जारी है...

(यि पङ्तियाँ मेरी यात्राकी मरुस्थलमे मिली पहली मरुद्यानकी प्रतिविम्ब हैँ। )

मुझे तलाश थी-ऐसी पवनकी, जिसकी एक स्पर्शसे खिले पत्थरभी।
तलाश थी- प्रेमनगरकी ऐसी बादशाहकी, जो एकबार झाँके और बस रुलादे।
खोज थी- उस सागरकी, जो डुबा सके सब गहिराइयाँ ध्यानकी।
तलाश थी- उस साकीकी, जिसकी शराब मैं पिउँ और रहु प्यासा भी,
और ऐसा नशा, जो दे होश भी और मस्ती भी।
तलाश थी- ऐसे आखोँकी, जो पढ् सके मेरी आखोँकी नमी।
तलाश थी-ऐसे नाविककी, जो अगर डुबादे तो भी सही,
और खोज थी- ऐसी वाणी, जो दे होठ्को हंसी और आँखोको नमी ,
तलाश थी- ऐसी चरणकी जिसे भिगा सके मेरी गम अनकही,

और आज जो मैंने पाया सोचके बढकर पाया।


(उही मरूद्यान-ओशो सिद्धार्थको समर्पित)

1 comment:

  1. Very refreshing and mind soothing!
    -----------

    Netrajee, that widget is blocking some part of the post.

    ReplyDelete